व्यास पूर्णिमा-विक्रम सम्वत् 2080

Shree Ram Sharnam Gwalior

श्री राम शरणम्

राम सेवक संघ, ग्वालियर

प्रार्थना व ‘प्रार्थना- कोष’

हे परमेश्वर ! मैं अपना तन, मन, इन्द्रियाँ, बुद्धि, कर्मकलाप, कर्मफल एवं कर्तृत्व (कर्त्तापन) आपके श्रीचरणों में समर्पित करता हूँ ।

हे परमात्मा ! ये सब तेरा है। मैं कुछ नहीं, सब तू ही तू है । सब तेरी चरण-शरण में समर्पित है, स्वीकार कर, कृतार्थ कर !

(पूज्य श्री महाराज जी के वचनामृत)

  • प्रार्थना एक प्रकार से मानसिक और शारीरिक दोनों दोषों को दूर करने के लिए अध्यात्म-चिकित्सा है। यह अन्तःकरण के सूक्ष्मतर स्तर में जो दोष होते हैं उनको दूर कर देने में अचूक औषध है। (-‘प्रार्थना और उसका प्रभाव’ पुस्तक से)
  • पूज्य श्री स्वामी जी महाराज द्वारा सन् 1959 में प्रार्थना-केन्द्रों की स्थापना की गई थी। इसी परम्परा को पूज्य श्री प्रेम जी महाराज भी अपने जीवनकाल में निभाते रहे। आगे पूज्य श्री महाराज जी ने भी प्रार्थना करने हेतु कई नवीन ‘प्रार्थना कोष’ केन्द्रों की स्थापना की।
  • पूज्यपाद श्री स्वामी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रार्थना-कोष 1959 से श्रीरामशरणम् ग्वालियर में सक्रिय / कार्यरत है।
  • प्रार्थना-केन्द्रों पर चुने हुए प्रशिक्षित साधक प्रति मंगलवार सायं 5 से 6 बजे तक प्रार्थना करने हेतु बैठते हैं।
  • प्रार्थना – कोष से संबंधित साधकों के नाम व सभी कार्य गोपनीय रखे जाते हैं।
  • कोई भी समस्या-समाधान के लिए या कष्ट निवारण हेतु व्यक्ति अपना नाम, आयु, समस्या, फोन नं. पत्र में लिखकर प्रार्थना – कोष के बॉक्स में डाल सकते हैं या डाक द्वारा भी भेज सकते हैं। समस्या- निवारण होने पर सूचना देनी चाहिए।
  •  साधकजन फोन/ Whatsapp द्वारा भी प्रार्थना भेज सकते हैं।



    हमें संपर्क करें

    ईमेल करें